मटौर-शिमला एनएच पर बाईपास के पास भारी भूस्‍खलन, वाहनों की आवाजाही ठप

मटौर-शिमला एनएच पर बाईपास के पास भारी भूस्‍खलन, वाहनों की आवाजाही ठप

September 30, 2021  कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में दो-तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद अचानक देर रात कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते मटौर-शिमला एनएच पर कांगड़ा बाईपास के समीप भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। तो वही एक कार पर पत्थर गिरने से उसका शीशा टूट गया। गनीमत यह रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते बाईपास के समीप मलबा गिर गया है, जिससे सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाली के लिए जुटा हुआ है। जल्द ही मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया जायेगा।