उपचुनावों को लेकर समितियों का होगा गठन
शिमला, 28 सितंबर। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा उपचुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। भाजपा ने इन चुनावों के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है, हमारी अनेकों बैठके इस विशेष को लेकर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी, फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई उपचुनावों के संगठन की ओर से प्रभारी, सह प्रभारी एवं समन्वयक की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय बार्ड नामों की घोषणा करेगा।
उन्होंने कहा कि आज से ही हम चुनावों के लिए जुट गए हैं और सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी बातें धयान में रखते हुए जीतने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा की केंद्र में नरेद्र मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। भाजपा मजबूत एवं सशक्त राजनीतिक दल है, इन चुनावों में हमारी जीत निश्चित है।