हिमाचल में बजा उपचुनावों का बिगुल

Chief electoral officer C Paulrasu addressing the media during press conference ahead of byelections in state, Shimla on Tuesday
Photo Amit Kanwar

30 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट

शिमला, 28 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। राज्य की मंडी संसदीय सीट और विधानसभा की जुब्बल कोटखाई, अर्की तथा फतेहपुर सीटों के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। उपचुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य के आठ जिलों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और अब इन जिलों में सरकार कोई घोषणा या तबादले नहीं कर पाएगी।

उपचुनाव की अधिसूचना एक अक्तूबर को जारी होगी। 8 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को मतदान के बाद मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी। मतगणना पूरी होने के साथ ही चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। चुनाव प्रक्रिया 5 नवंबर को पूरी होगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश के 8 जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि जिन जिलों में विधान सभा अथवा लोक सभा सीटों के  उप चुनाव होने हैं उनमें आचार संहिता लागू होगी। जाहिर है कि शिमला , सोलन, कांगड़ा, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पीति में आचार संहिता लागू रहेगी। जुब्बल कोटखाई सीट पर उप चुनाव के चलते शिमला, अर्की में विधान सभा उप चुनाव की वजह से सोलन , फतेहपुर में उप चुनाव के कारण कांगड़ा जिलों में आचार संहिता लागू रहेगी। इसके अलावा कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी जिला की सभी विधान सभा सीटें मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। इसके अलावा चंबा जिला की भरमौर सीट भी मंडी संसदीय क्षेत्र में शामिल है। लिहाजा ये जिले भी आचार संहिता के दायरे में आएंगे। जाहिर है कि सिर्फ सिरमौर, बिलासपुर ,ऊना तथा हमीरपुर जिलों में आचार संहिता लागू नहीं होगी।

चुनावी आचार संहिता लागू होने के साथ ही तबादलों पर पाबंदी रहेगी। उद्घाटन व शिलान्यास नहीं हो सकेंगे। सरकार व इसके मंत्री मतदाताओं को रिझाने के मकसद से कोई घोषणा नहीं कर सकेंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्रियों , मुख्यमंत्री व राजनीतिक पदों पर बैठे तमाम लोगों को निजी वाहनों में सफर करना होगा।

बॉक्स

निधन से खाली हुई हैं ये सीटें

2019 में लगातार दूसरी मर्तबा लोक सभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे राम स्वरूप शर्मा के निधन की वजह से मंडी संसदीय सीट पर उप चुनाव हो रहा है। पूर्व सांसद स्व. राम स्वरूप शर्मा का बीते मार्च माह में निधन हो गया था। 2017 के विधान सभा चुनाव में कांगड़ा जिला की फतेहपुर विधान सभा सीट से कांग्रेस के स्व. सुजान सिंह पठानिया विजयी हुए थे। बीते फरवरी माह में स्व. पठानिया का निधन हो गया। लिहाजा इस सीट पर उप चुनाव होने हैं। अर्की विधान सभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह विधायक थे। बीते जुलाई माह में वीरभद्र सिंह का आकस्मिक निधन होने से यह सीट खाली है। नतीजतन यहां उप चुनाव होना है। जुब्बल कोटखाई विधान सभा सीटे से भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा का बीते जून माह में आकस्मिक निधन होने की वजह से यह सीट प्रतिनिधित्व के बगैर है। लिहाजा जुब्बल कोटखाई में उप चुनाव हो रहा है।