त्यौहारी सीजन को लेकर ऊना जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

त्यौहारी सीजन को लेकर ऊना जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

धार्मिक स्थल केवल दर्शनों के लिए खुले रहेंगे

कीर्तन, भजन, जागरण, लंगर व भंडारों पर पूर्ण प्रतिबंध

शिमला, 26 सितंबर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और कोविड मामलों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आगामी त्यौहारी सीजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाईजरी जारी कर दी गई है। इस बारे उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि आगामी त्यौहारी सीजन में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न करें। सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी, हाथों की स्वच्छता सहित अन्य सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करें।

राघव शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के धार्मिक स्थल केवल दर्शनों के लिए ही खुले रहेंगे जबकि वहां कीर्तन, भजन, जागरण तथा लंगर व भंडारों के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। त्यौहार विशेष से जुड़े आयोजन खुले स्थान या मैदान में क्षमता की अधिकतम 50 प्रतिशत सीमा के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोविड अनुरुप व्यवहार व सुरक्षा नियमों की अनुपालना बारे उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों एवं प्रबंधन समिति की होगी।