बाइक चोरी मामले में आरोपी को अदालत ने सुनाई सजा, 13 माह का कारावास
ज्ञान/जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में बाइक चोरी के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे। वहीं कुछ दिन पहले पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को बीते कल अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को 13 माह के कारावास की सजा सुनाई है। बता दे कि पुलिस ने आरोपी को नाके के दौरान पकड़ा था। आरोपी पहले भी कई बार चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था। लेकिन इस बार पुलिस ने नाके के दौरान आरोपी को दबोच लिया। उधर, सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने बताया कि चोरी मामले की जांच पूरी होने पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायलय संख्या-एक की न्यायधीश उपासना शर्मा की अदालत ने दोषी जरनैल सिंह को 13 माह की साधारण कैद की सजा सुनाई है।