फेसबुक फ्रेंड ने ननखड़ी मेले से महिला को अग़वा कर किया रेप, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज़
ज्ञान/शिमला, रामपुर के ननखड़ी थाना के तहत एक लगभग 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 02-09-2021 को जब वह लगभग 11.00 बजे कुंगल बाल्टी मेले में मौजूद थी, तो उसके फेसबुक मित्र राजवंत ने उससे मुलाकात की और उकसा अपहरण कर लिया जहां उसके साथ बलात्कार किया। राजवंत के बड़े भाई बिटू और साले ने भी उसकी शील भंग कर दी और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मामले की जांच एसएचओ पीएस ननखड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं 363, 366, 344, 376, 354 ,506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज़ का जांच शुरू कर दी है।