पुलिस विभाग साईबर अपराध से निपटने के लिए निरन्तर प्रयासरत

पुलिस विभाग साईबर अपराध से निपटने के लिए निरन्तर प्रयासरत

शिमला, 24 सितंबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग साईबर अपराध से निपटने के लिए निरन्तर प्रयासरत है जो हाल ही में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत आधुनिक तकनीक के उपकरण की खरीद की है जो साईबर अपराध के मामलों को तुरन्त प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कारगर सिद्ध होंगे। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से अन्वेषण अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस मुख्यालय शिमला में स्थित राज्य साईबर अपराध थाना में किया गया जिसमें कुल 50 अन्वेषण अधिकारियों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध रोहित मालपानी, अति पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध नरवीर सिंह राठौर एवं भिन्न-भिन्न सोफ्टवेयर कम्पनियों से आए साईबर एक्सपर्ट एवं सॉफ्टवेयर प्रशिक्षक ने साईबर अपराध से सम्बंधित डेटा को विश्लेषण किया एवं टूल्स पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर एवं टूल्स के पुलिस विभाग के पास आने से भविष्य में अन्वेषण अधिकारियों को साईबर अपराध से निपटने में काफी मदद मिलेगी।