करोना का खौफ
अब ओबेराय सिसिल में ठहरेंगे राष्ट्रपति
शिमला, 14 सितंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से ठीक पहले राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति के शिमला प्रवास के दौरान उनके ठहरने का स्थान बदल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब अपने सरकारी आवास रिट्रीट के स्थान पर शिमला के चौड़ा मैदान स्थित आबेराय सिसिल होटल में ठहरेंगे। ये निर्णय राष्ट्रपति भवन और स्थानीय प्रशासन द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। इसी के साथ राष्ट्रपति की सुरक्षा के सारे प्रबंध बदलकर चौड़ा मैदान के सिसिल होटल और इसके आसपास कर दिए गए हैं। यही नहीं राष्ट्रपति के दौरे को एक दिन कम भी कर दिया गया है। अब वह चार दिन ही हिमाचल में रहेंगे।
राष्ट्रपति अब कल्याण हेलीपैड के स्थान पर अनाडेल हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से सीधे सिसिल होटल पहुंचेंगे। राष्ट्रपति को सिसिल होटल से ही महज 200 मीटर की दूरी पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को 17 सितंबर को संबोधित करना है जबकि सिसिल होटल से आधा किलोमीटर की दूरी पर इंडियन ऑडिट एंड अकाउंटस अकादमी यारोज के एक कार्यक्रम में भी 18 सितंबर को हिस्सा लेना है। कोरोना महामारी के खौफ को देखते हुए राष्ट्रपति की ओर से आयोजित किया जाने वाला ऐट होम और हाई टी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
इस बीच राष्ट्रपति के ठहरने के स्थान में परिवर्तन के चलते अब शहरवासियों की समस्याएं काफी कम हो गई हैं। क्योंकि अब उनके सारे कार्यक्रम उनके ठहरने के होटल के आसपास ही है।