ऊना जिले में पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर होंगे अनेकों कार्यक्रम

ऊना जिले में पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर होंगे अनेकों कार्यक्रम

शिमला, 14 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर जिला ऊना में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि ऊना जिला में इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत खंड, उपमंडल व जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कलयाणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि से आरम्भ होने वाले इन कार्यक्रमों में प्रदेश की गौरवशाली विकास यात्रा के 50 वर्षों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। राघव शर्मा ने कहा कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास को दर्शाती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारी करें। इन कार्यक्रमों में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कृषि, परिवहन, आयुर्वेदा, ग्रामीण विकास, उद्योग, आईसीडीएस, पशुपालन, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति आदि विभागों द्वारा कैंप व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।