3.48 करोड़ रुपए से बने सब स्टेशन का ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

शिमला, 13 सितंबर। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के सलोह में 3.48 करोड़ रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इस सब स्टेशन के बनने से ग्राम पंचायत सलोह, घालूवाल, बढ़ेड़ा अप्पर व लोअर भदसाली में लो-वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रावमापा ढक्की में 79 लाख रुपए से बनने वाले 8 नए कमरों का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां बिजली का दोहन करने के लिए प्रयासरत है, वहीं लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलवाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन-जन को समय पर कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने तथा विभिन्न समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं तथा पुराने ट्रांसफार्मरों का स्तरोनयन भी किया जा रहा है।

सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी विद्युत लाइनों के लिए पहले से लगे जर्जर खंबों को बदलने का कार्य निर्धारित समय सीमा के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में उनके विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं को समयबद्ध सुलझाने के निर्देश दिए।

सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

सुखराम चौधरी ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए किया है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपए, जबकि विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया है। अब पेंशन 70 वर्ष की आयु में मिल रही है तथा महिलाओं के लिए पेंशन प्राप्त करने की आयु घटाकर 65 वर्ष कर दी है। आने वाले समय में इस आयु सीमा को और कम किया जाएगा।