हिमाचल में 23वां जनमंच आयोजित

जनमंच में अब तक निपटाए जा चुके हैं 48 हजार से अधिक मामले

शिमला, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का आज प्रदेश के सभी 12 जिलों में आयोजन किया गया। ये प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच कार्यक्रम था। जनमंच कार्यक्रम में अभी तक 50 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं जिनमें से 48000 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। आज आयोजित जनमंच कार्यक्रम में हालांकि अधिकांश स्थानों पर वर्षा ने खलल डाला लेकिन इसके बावजूद पूरा सरकारी अमला और फरियादी जनमंच कार्यक्रमों में दिन भर जुटे रहे। जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्थानों पर लोगों के खाने की व्यवस्था के अलावा स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए थे।

शिमला जिले में जनमंच कार्यक्रम जुबल-नावर-कोटखाई विधासभा क्षेत्र के कलबोग में आयोजित किया गया। शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम की अद्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना घरेलू  कार्य छोड़कर  विभिन्न दस्तावेजों को बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे जिस कारण ग्रामीणों का बहुत सा समय ऐसे दस्तावेजों को बनाने में लग जाता था,  ऐसे कार्यों के लिए जनमंच कार्यक्रम काफी सार्थक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि जुबल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा ने बागवानों के हितों को मध्यनजर रखते हुए अनेकों ऐसे विकास कार्य करवाए है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है ।

उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान सड़कों को सही सिथति में रखने के लिए विभाग मुस्तेदी से कार्य करे इस सम्बंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि आज के जनमंच कार्यक्रम कलबोग पंचायत सहित 11 पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व मांगों का मोके पर ही निपटारे के लिए आयोजित किया गया है जिसके तहत ऑनलाइन 76 समस्याओं  के आवेदन प्राप्त हुए जिनमेसे 73 समस्याओं का मोके पर निपटारा किया गया ।

उधर, किन्नौर जिला के निचार में आज जिले का 10 वां जनमंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की। जनमंच में 78 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे  से 26 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा 52 शिकायतों के विभिन्न विभागाधिकारियों को शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए और इस संबंध में रिपोर्ट खाद्य नागरिक उपभोक्ता मामले के कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा। जन मंच में अधिकतर शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अलावा वन, गामीण विकास अभिकरण, पुलिस, षिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थी।

जनमंच  में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, अधिकांश मामलों का हुआ मौके पर निपटारा

शिमला, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का आज प्रदेश के 11 जिलों में आयोजन किया गया। ये प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच कार्यक्रम था। आज प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इन जनमंच में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया।