
जनमंच में आई 102 जन समस्याएं, अधिकतर का मौके पर ही हुआ समाधान
शिमला, 12 सितंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज ऊना में 23वें जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम को पुनः आरम्भ किया है ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार के समीप हो सके। उन्होंने कहा कि जनमंच का उद्देश्य लोगों की विभिन्न समस्याओं का उनके घर-द्वार पर निराकरण सुनिश्चित बनाना है।
बसाल में जनमंच के लिए 11 पंचायतों का समूह बनाया गया था, जिनमें लोअर बसाल, अप्पर बसाल, चलोला, बड़साला, बटूही, नारी, कोटला खुर्द, पनोह, टक्का, रैनसरी व झलेड़ा शामिल हैं। प्री-जनमंच में 17 समस्याएं प्राप्त हुई, जबकि जनमंच में 73 शिकायतें मिली। इसके अतिरिक्त क्लस्टर के बाहर की पंचायतों के 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जन मंच में कुल 102 जन समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित बनाया गया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में सम्बन्धित विभाग लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड की पहली डोज शत-प्रतिशत दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन अभियान के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 138 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा कुटलैहड़ में आने वाले समय में पैराग्लाइडिंग व जल क्रीड़ाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर एक अलग पहचान प्रदान की जा सके।






