62 लाख रुपए से बनेगा संतोषगढ़ पशु चिकित्सालय

62 लाख रुपए से बनेगा संतोषगढ़ पशु चिकित्सालय

शिमला, 9 सितंबर। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज संतोषगढ़ में 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नगर परिषद संतोषगढ़ में वर्ष 1960 में पशु चिकित्सालय बनाया गया था। इस चिकित्सालय का भवन काफी पुराना व जर्जर होने पर इसे अब गिराकर इसके स्थान पर नया भवन तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य आगामी छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा और मार्च, 2021 का इसका लोकापर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय के बनने से किसानों व पशुपालकों को काफी लाभ पहुंचेगा और उन्हें उनके घर-द्वार पर अपने पशुधन के उपचार की सुविधा मिलेगी।

सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ में विकास के अनेकों कार्य प्रगति पर हैं। संतोषगढ़ में कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय करके 36 ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा 4.50 करोड़ रुपये की लागत से सिविल अस्पताल संतोषगढ़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो अगले दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल में 30 बैड की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा और इसी स्कूल के लिए स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का आकलन तैयार करके सरकार को भेजा गया है। शहर के लिए सीवरेज सिस्टम की सुविधा प्रदान करने के लिए 6.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में नालों की समस्या का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। वहीं संतोषगढ़ गर्ल्स स्कूल में 5 लाख रुपये, जबकि 4.50 लाख रुपये खर्च करके भटोली कॉलेज में मैट लगाए जाएंगे।