प्रदेश सरकार ने बिठाई मैजिस्ट्रेट जांच, 15 दिनों में आएगी जांच रिपोर्ट

आईजीएमसी शिमला में लंगर विवाद

प्रदेश सरकार ने बिठाई मैजिस्ट्रेट जांच, 15 दिनों में आएगी जांच रिपोर्ट

शिमला, 9 सितंबर। आईजीएमसी शिमला में चल रहे लंगर विवाद की मैजिस्ट्रेट जांच होगी। प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव गृह ने इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच शिमला के एडीएम राहुल चौहन करेंगे। आदेशों में कहा गया है कि जांच अधिकारी 15 दिनों के भीतर इस सारे मामले में गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपेगें। गौरतलब है कि आईजीएमसी शिमला प्रशासन ने अस्पताल में लंगर सेवा चला रही स्वयं सेवी संस्था ऑलमाईटी ब्लैसिंग पर नियमों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए लंगर सेवा बंद करवा दी है और उसका बिजली पानी भी काट दिया है। अस्पताल प्रशासन के इस कदम का भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने अब इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं।