हिमाचल में होने वाला उप चुनाव फिलहाल टला

हिमाचल में होने वाला उप चुनाव फिलहाल टला

अधिकारियों ने फेस्टिवल सीजन के बाद उपचुनाव करवाने का निर्वाचन आयोग को दिया था सुझाव

शिमला, 4 सितंबर। हिमाचल में होने वाला उप चुनाव फिलहाल टल गया है। राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बीते एक सितंबर को हुए वर्चुअल संवाद के बाद निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव टालने का फैसला लिया है। निर्वाचन आयोग के साथ वर्चुअल संवाद में मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों ने फेस्टिवल सीजन के बाद उपचुनाव करवाने का सुझाव दिया है।

साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जारी निर्देशों का हवाला भी निर्वाचन आयोग को दिया गया। तमाम हालात से वाकिफ होने के बाद निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव को टालने का फैसला लिया है।

प्रदेश में फेतहपुर, जुब्बल कोटखाई व अर्की विधान सभा सीट पर उप चुनाव होने हैं। फतेहपुर के विधायक सुजान सिंह पठानिया का बीते फरवरी माह में देहांत हो गया था। जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा का बीते जून व अर्की के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जुलाई माह में देहांत हुआ। तीनों विधायकों के देहांत की वजह से यह सीटें खाली है। इसके अलावा मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की मार्च माह में मृत्यु हुई।

उपचुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों खासतौर पर सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने के निर्देश दिए थे। दोनों ही दलों के संभावित उम्मीदवारों ने भी प्रचार आरंभ कर दिया था। भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य मंत्रियों ने उपचुनाव वाले हलकों की घेराबंदी तेज कर दी थी। मगर अब उपचुनाव टलने से फिलहाल राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारियों के लिए और कारगर रणनीति बनाने का वक्त मिल गया है।