सतलुज में समाई कार, पति पत्नी लापता
शिमला, 29 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में आज एक कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ये कार एचपी 26ए-5000 भावानगर के पास लुत्तुकसा नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी और सतलुज नदी में बह गई। घटना में मृतकों की पहचान पदम सिंह और उनकी पत्नी योगिता के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भावानगर थाना से पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और लापता पति पत्नी को घूमने का कार्य जारी है। सतलुज नदी में बह गए इन दोनों लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।