जलियांवाला बाग के नए परिसर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

शिमला, 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित स्मृति परिसर का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के मनाली से इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

इस मौके पर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। अमृतसर के सांसद ने प्रधानमंत्री को स्वागत किया।