26 लाख के विकास कार्यों का किया लोकापर्ण
शिमला, 23 अगस्त। बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत सिहड़ा में 6 लाख 25 हजार रुपये की लागत से निर्मित बैठक कक्ष का लोकापर्ण किया। उन्होंने 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सिहड़ा-पटटा सम्पर्क मार्ग तथा 5 लाख रुपये से निर्मित पट्टा से मैहथली सड़क का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंहड़ा पंचायत में लोगों की मांग को पूरा करते हुए पंचायत हॉल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर तथा 150 करोड़ रुपए पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्ग दर्शन से पूरे प्रदेश में सड़कों की दशा सुधारी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बंदला धार व आसपास के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कर यहां के लोगों का भाग्य ही बदल दिया है। बंदलाधार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। बिलासपुर से बंदला होकर ब्रहम्पुखर तक सड़क उन्नयन के लिए 20 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई गई है। बंदला तथा आसपास की पंचायतों की पेयजल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास मे ही देश का विकास निहित है। गांव के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। युवाओं को शिक्षा की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में भौतिक विज्ञान, रासायन विज्ञान तथा गणित में एमएससी की कक्षाएं स्वीकृत की गई हैं।
प्रदेश सरकार ने ग्रामीण महिलाओं की सुविधा के लिए गृहणी सुविधा योजना के तहत 1 लाख 32 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं जिससे ग्रामीण महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा तथा समय की बचत भी होगी। उन्होंने बंदला पंचायत के पटटा गांव में बिजली की वोल्टेज की सुधार के लिए ट्रांस्फार्मर लगाने का आश्वासन दिया।