हिमाचल कोरोना के 228 नए मामले, 5 की मौत

हिमाचल कोरोना के 228 नए मामले, 5 की मौत

पांच जिलों में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

शिमला, 23 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 228 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी  80 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा कांगड़ा में 32, हमीरपुर और शिमला में 24-24, चंबा में 20, बिलासपुर में 16, कुल्लू में 10, ऊना में 8, किन्नौर में 6, लाहौल स्पिति में 5 और सोलन में 3 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 211979 हो गई है। इनमें से 2030 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से दो मौत मंडी जिला में हुई है जबकि शिमला, कांगड़ा और चंबा जिला में एक-एक मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 3558 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 272 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 206366 हो गया है।

प्रदेश में आज 11437 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 314 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक 3120632 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

पांच जिलों में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

हिमाचल प्रदेश कोरोना टीकाकरण में लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। राज्य के कुल 12 जिलों में से पांच जिलों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इनमें कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पिति शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य के अन्य जिलों में भी 18 साल से अधिक आयु के 80 प्रतिशत से अधिक पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। ऐसे में राज्य के शेष सात जलों में भी अगले एक से दो महीनों के भीतर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पहला दौर पूरा कर लेने की उम्मीद है। राज्य में अभी तक 6865717 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 5250480 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 1615237 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।