मुख्यमंत्री ने किए 84 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास
शिमला, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बंजार में लगभग 84 करोड़ रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए।
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दियोरी सुनांद सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 8.23 करोड़ रुपये लागत की ग्रहूण से दलवार सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 11.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भुईन दियार शोंधाधार सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 3.45 करोड़ रुपये के व्यय से सपागनी से कंडा सड़क के सुधारीकरण, मेटलिंग और टारिंग तहसील भुन्तर के मंझाली गांव के अन्तर्गत हवाई शियाह की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 2.22 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना और तहसील भुन्तर के जनगणना गांव हाट जलापूर्ति योजना के लिए 94 लाख रुपये की लागत के अतिरिक्त स्रोत का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 56.12 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं जिनमें तहसील बंजार में 18.32 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना सारची बांदल, अरखली फगवाड़ा, जलापूर्ति योजना सिराज, जलापूर्ति योजना थाटीबीर तरगली और मंगोलई के सुधारीकरण, तहसील भुन्तर में 7.45 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना नीनू जेसठा, जलापूर्ति योजना नरोल धारा का सुधारीकरण कार्य, तहसील भुन्तर में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से बजौरा उठाऊ सिंचाई योजना कलहेली के सीएडी कार्य, 89 लाख रुपये के व्यय से तहसील भुन्तर की उठाऊ सिंचाई योजना थरास के सीएडी कार्य, 7.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बंजार बाइपास सड़क, 5.82 करोड़ रुपये की लागत से ओट से लारजी तक ओट से बंजार तक परित्यक्त सड़क के रख-रखाव कार्य, नई राहे नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत 6.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पांच मंजिला केफेटेरिया भवन और 7.84 करोड़ रुपये की लागत सैंज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त भवन की आधारशिला शामिल हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बंजार क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण एवं रख-रखाव पर 108 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 26 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जिस पर 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि बंजार में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल के निर्माण पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने वर्तमान सरकार को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन दिया है। भाजपा ने न केवल चारों लोकसभा सीटों पर रिकार्ड बहुमत से विजय हासिल की बल्कि उप-चुनावों में भी दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के परिवारों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना, लगभग 3.17 लाख घरों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना, पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा योजना प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना शुरू की है। वृद्धों, विधवाओं, निराश्रितों और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 1.70 लाख परिवारों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।