स्वच्छ किन्नौर अभियान

स्वच्छ किन्नौर अभियान

शिमला, 13 अगस्त।हिमाचल प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में चलाए जा रहे 6 दिवसीय स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत आज रिकांग पिओ स्थित मुख्यालय में स्वच्छ किन्नौर अभियान के तहत विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंजाब नेश्नल बैंक से रिकांग पिओ मुख्य बाजार होते हुए आई.टी.बी.पी मार्ग की नालियों तथा साथ लगते छोटे नालों की सफाई की गई।
इस दौरान कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक बोतले, प्लास्टिक कचरा, व अन्य कचरा एकत्रित कर उसे निष्पादन के लिए अलग-अलग किया गया। कर्मचारियों द्वारा बाजार परिसर के साथ लगते क्षेत्रों से झाड़ियां, भाग आदि के पौधे भी उखाड़े गए।
जल शक्ति विभाग व तहसीलदार कल्पा, वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने आज विशेष सफाई अभियान चलाया व लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया। प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न कर पुनःचक्रण वाले उत्पादों का प्रयोग करें व नियमानुसार अवशेषों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घरों में सूखा, गीला व प्लास्टिक कचरा अलग-अलग एकत्रित करें व इसे साडा के कर्मचारियों को देना सुनिश्चित करें ताकि इसका सही प्रकार से निष्पादन सुनिश्चत बनाया जा सके।
इस दौरान आज ग्राम पंचायत चांसू, ग्राम पंचायत रिस्पा, ज्ञाबुंग, छितकुल व बु्रआ में गीता देवी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया व साथ ही ग्राम पंचायत शुदारंग, चूलिंग व ग्राम पंचायत सापनी के कनाई में भी ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।