शिमला, 11 अगस्त। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के खाद्य निरीक्षकों द्वारा श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान श्री नैना देवी मंदिर क्षेत्र में 26 विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। श्रावण अष्टमी नवरात्रों में श्रद्धालुओं से खाद्य पदार्थों, प्रसाद व मंदिर में पूजा सामग्री सहित अन्य चीजों के रेट अधिकतम मूल्य से अधिक ना वसूले जाएं इस बारे रेट लिस्ट चेक किए गए।
इस दौरान जिन दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई उन दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने की निरीक्षकों द्वारा हिदायत दी गई। इस मौके पर उन्होंने होटलों और ढाबों में घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग बारे भी निरीक्षण किया और ढ़ाबों और होटलों में प्रदेश में प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग बारे भी निरीक्षण किया। निरीक्षकों द्वारा पालीथीन का प्रयोग करने वाले विभिन्न ढ़ाबा मालिकों के चालान किए गए। पालीथीन प्रयोग करने वाले दुकानदारों कुल 5000 रुपये की चालान राशी मौके पर ही वसूल की गई। निरीक्षकों की इस टीम में खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक घुमारवीं विनोद कपिल और खाद्य निरीक्षक झण्डूता अमित कुमार शामिल रहे।