हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में जीएसटी संग्रहण में 50.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में जीएसटी संग्रहण में 50.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

शिमला, 3 अगस्त। हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि जुलाई 2021 में राज्य में मासिक जीएसटी संग्रहण में 50.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस माह में एकत्रित जीएसटी 473.81 करोड़ रुपये है जो जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रहण है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 तक संचयी जीएसटी संग्रहण 1301.03 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि के दौरान राज्य में 705.26 करोड़ संग्रहण हुए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में बेहतर जीएसटी संग्रहण व्यापारिक गतिविधियों, करदाताओं की बेहतर निगरानी के कारण रिटर्न फाइलिंग में सुधार तथा विभाग द्वारा अधिक प्रभावी प्रवर्तन गतिविधियों के कारण सम्भव हो पाया है।