निदेशक उद्योग ने आईआईटी मंडी केटालिस्ट में नए स्टार्टअप बैच को झंडी दिखाई
शिमला, 1 अगस्त। निदेशक उद्योग राजेश कुमार प्रजापति ने आईआईटी मंडी केटालिस्ट में नए स्टार्टअप बैच को हरी झंडी दिखाई। आईआईटी मंडी केटालिस्ट में 2021 के दूसरे स्टार्टअप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ को किया गया।
कोविड महामारी के कारण शुभारम्भ सत्र वर्चुअली आयोजित किया गया। इस आयोजन में निदेशक उद्योग राजेश कुमार प्रजापति, निदेशक आईआईटी मंडी प्रो. ए.के. चतुर्वेदी, पीक वेंचर्स के प्रबंध भागीदार समीर शाह और आईआईटी मंडी के विभिन्न संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इस शुभारम्भ सत्र में अपशिष्ट प्रबंधन, एग्रोटेक, हेल्थटेक, एंटरप्राइज मैनेजमेंट और क्लीनटेक जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली 23 स्टार्टअप टीमों के साथ हिमाचल प्रदेश की 11 टीमों ने भाग लिया।
आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर ए.के. चतुर्वेदी ने स्टार्टअप टीमों को आईआईटी मंडी केटालिस्ट द्वारा प्रदान किए गए अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।