हिमाचल में कोरोना के 116 नए मामले, दो की मौत
शिमला, 28 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 116 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 31 मामले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में दर्ज किए गए। इसके अलावा चंबा में 25, कांगड़ा में 22, शिमला में 15, बिलासपुर में 6, किन्नौर में 4, कुल्लू और सिरमौर में 3-3, सोलन और हमीरपुर में 2-2 तथा ऊना व लाहौल स्पिति में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 205499 हो गई है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 953 हो गई है। प्रदेश में आज कोरोना से दो लोगों की मौत हुई। ये मौतें मंडी और चंबा जिले में हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 3505 हो गई है। प्रदेश में आज 84 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 201026 हो गया है। प्रदेश में आज 14649 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1130 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2795444 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
हाईकोर्ट ने उपायुक्तों से मांगी रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव मलिमठ और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने आज राज्य में कोरोना महामारी पर नजर रखने और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गठित जिला निगरानी कमेटियों के साथ बातचीत की। इन कमेटियों का गठन हाईकोर्ट द्वारा ही किया गया है। खंडपीठ ने सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में एक सप्ताह के भीतर सूचना उपलब्ध करवाने को कहा। सूचना में डाक्टरों की संख्या और उनके स्वीकृत पदों की संख्या, पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या तथा अन्य उपलब्ध स्टाफ और आधारभूत ढांचे की जानकारी और बिस्तरों की जानकारी शामिल है। हाईकोर्ट ने उपायुक्तों को जिला निगरानी कमेटियों द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए की गई मांगों के संबंध में भी सूचना मांगी है।