मेले में इस बार न सांस्कृतिक गतिविधयां न ही व्यावसायिक गतिविधियां
शिमला, 25 जुलाई। पारम्परिक रीति रिवाज को निभाते हुए हिन्दु मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक चंबा के अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का आज प्रतीकात्मक आगाज हुआ। इस मेले का मक्की की फसल से भी गहरा नाता है तथा मक्की पर मिंजर रूपी फूल आने की खुशी इस मेले के दौरान किसान वर्ग मनाता है। वहीं बहनें अपने भाईयों को हाथ से बनी मिंजर पहनाकर इस पर्व को मनाती हैं। आठ दिनों तक चलने वाले मेले के शुभारम्भ पर नगर परिषद कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें चंबा सदर के विधायक पवन नैयर, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, उपायुक्त डी.सी. राणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरक्त की।
राजा पृथ्वी सिंह द्वारा चंबा लाए गए मिर्जा परिवार के मुखिया एजाज मिर्जा ने सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मीनाथ, भगवान रघुबीर तथा हरिराय मंदिर में हाथ से बनी मिंजर चढ़ाकर मेले का शुभारभ्म किया जबकि आधिकारिक रूप से चंबा के चौगान में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। चंबा के लोक कलाकारों ने पारम्परिक कुंजड़ी मल्हार गीत भी प्रस्तुत किया। कोरोना महामारी के चलते सादे ढंग से इस वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाएगा। शाम के समय कला केंद्र से कुजंड़ी मल्हार प्रस्तुत किया जाएगा जिसका प्रसारण केबल टी.वी. व सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक किया जाएगा।
इस अवसर पर चंबा सदर के विधायक पवन नैयर ने सभी चंबा वासियों को मिंजर मेले की बधाई देते हुए कहा कि यह मेला हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है तथा सदियों से चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सादे ढंग से ही मेले का आयोजन किया जाएगा।
मिंजर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त दुनी चंद राणा ने सभी को मिंजर मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है इसलिए इस बार सूक्ष्म तरीके से मिंजर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान न तो व्यावसायिक गतिविधियां होंगी तथा न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रदेशवासियों खासकर चंबा के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की
शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सादे ढंग से इस मेले का आयोजन करना पड़ा है लेकिन यह सब लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए ही किया गया है। यह मेला 25 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा तथा इस दौरान कुंजड़ी मल्हार का आयोजन होगा जिसका लोग घर बैठे आनंद ले सकते हैं। उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें इस मेले की बधाई दी।