हिमाचल पर अगले चार दिन भारी
राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला, 25 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के लिए अगले चार दिन भारी हो सकते हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में अगले चार दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट राज्य के दस जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी इस ऑरेंज अलर्ट में कहा गया है कि प्रदेश के इन मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 26 से 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने राज्य के नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने और जमीन धंसने और भूस्खलन जैसी घटनाएं अचानक होने की आशंका जताई है तथा लोगों को सलाह दी है कि वह नदी-नालों से दूर रहें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में भी न जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस बीच प्रदेश में बीते दो दिनों से मॉनसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सर्वाधिक 58, नगरोटा सूरियां में 51, पालमपुर में 37, देहरा गोपीपुर में 34, सुजानपुर में 25 और गुरुद्वारा में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। कई अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने राज्य में 31 जुलाई तक अधिकांश स्थानों पर मॉनसून की वर्षा की संभावना जताई है।