कार दुर्घटना में दो बागवानों की मौत

कार दुर्घटना में दो बागवानों की मौत

शिमला, 23 जुलाई। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र ननखड़ी में बीती रात एक कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों बागवान थे। ये दुर्घटना ननखड़ी के खरेला नामक स्थान पर हुई जहां एक कार सड़क से फिसल कर 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और ननखड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत व बचाव कार्य शुरू किए। दोनों बागवानों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई बताई जाती है। मृतकों की पहचान खरेला गांव के 42 वर्षीय सतपाल और 38 वर्षीय नित्यानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।