टीजीटी आर्टस में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए काउंसलिंग 2 अगस्त को
शिमला, 22 जुलाई। प्रशिक्षित टीजीटी आर्टस में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की अनारक्षित श्रेणी में 2003 बैच, एससी में 2006 बैच व एसटी में 2010 बैच के टैट पास अभ्यार्थियों के लिए अनुबंध आधार पर पद भरने के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना को प्रायोजित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों के काउंसलिंग 2 अगस्त को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में आयोजित होगी। ऊना जिला से संबंधित किसी भी अभ्यार्थी का नाम अगर रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है, लेकिन वह उपरोक्त बैच से संबंधित है तो वह भी काउंसलिंग में शामिल हो सकता है।