1.3 करोड़ रुपए से बनने वाली फल सब्जी मार्किट परिसर का शिलान्यास
शिमला, 20 जुलाई। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना के वार्ड नंबर 3 में 1.3 करोड़ रूपऐ की लागत से निर्मित होने वाली फल सब्जी विक्रेता मार्किट परिसर का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बैंडिंग मार्किट में अस्थाई रेहड़ी-फहड़ी वालों को 80 दुकानें आबंटित की जायेंगी और यह मार्किट एक साल के भीतर तैयार कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही ऊना में लोगों को सुविधाएं मिलती है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही ऊना में 75 लाख रुपए की लागत से रोजगार कार्यालय का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना में शीध्र ही 56 लाख रुपये की जागत से दो पार्को का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें से एक पार्क चन्द्रलोक कालौनी में 33 लाख रुपए से बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऊना में जब पीजीआई सैटलाईट सैन्टर का निर्माण हो जाएगा तदपश््चात सैन्टर के नजदीक 50 कमरों का चिन्तपूर्णी नामक भवन भी बनाया जाएगा जिससे रोगियों के साथ आए लोगों को ठहरने के उचित सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शीध्र ही ऊना के रोटरी चौक से कालेज तक 65 लाख रुपए से सड़क के दोनों और पैदल चलने योग्य रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा।