शिमला, 19 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश के कारण परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। व्यापक बारिश की वजह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे सात नेशनल हाईवे सहित 382 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक मंडी जोन में सर्वाधिक 227 सड़कें बंद हैं। कांगड़ा जोन में 62, शिमला जोन में 49, हमीरपुर जोन में 37 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा शाहपुर जोन में छह और शिमला जोन में एक नेशनल हाईवे भी बंद रहा। लोकनिर्माण विभाग ने बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है और संभावना जताई है कि एक-दो दिन में 300 के करीब सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा। विभाग ने सड़कों को बहाल करने में 352 जेसीबी, डोजर और टिप्पर तैनात किए हैं।