पर्यटकों के साथ अब अपराधी भी पहुंच रहे हैं शिमला
तीन दिन में यौन शोषण का दूसरा मामला, किशोरी का यौन शोषण
शिमला, 18 जुलाई। कोरोना की बंदिशें हटने के साथ ही हिमाचल की शांत वादियां पर्यटकों से भरी हुई हैं। ऐसे में पर्यटकों के वेश में अपराधी भी यहां लगातार पहुंचने लगे हैं। पर्यटक नगरी व प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों द्वारा तीन दिन में यौन शोषण का दूसरा मामला सामने आया है। यौन शोषण की पीड़ित युवती नाबालिग है। पीड़ित युवती हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली है और इसकी उम्र 16 साल है।
जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय ये युवती अपनी सहेली के साथ 10 जुलाई को शिमला घूमने आई थी। इस दौरान ये लड़की अपनी सहेली के साथ लक्कड़ बाजार के एक होटल में ठहरी। 11 जुलाई को यौन शोषण की पीड़ित लड़की की सहेली ने अपने एक परिचित और उसके दोस्त को होटल में बुलाया। लड़की के परिचित का नाम नवीन बताया गया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नवीन ने पीड़ित लड़की के साथ होटल के कमरे में जबरदस्ती की और फिर 13 जुलाई को पीड़ित लड़की की सहेली, आरोपी नवीन और एक अन्य युवक इस लड़की को कालका बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए।
पीड़ित लड़की ने इस सारे मामले को लेकर कालका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। घटना शिमला के होने के कारण मामले को जीरो एफआईआर के तहत कालका पुलिस ने शिमला भेज दिया और अब इस सारे मामले में शिमला के सदर थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही हरियाणा के हिसार से शिमला घूमने आई एक अन्य नाबालिग युवती ने अपने ही चाचा पर एक होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।