हिमाचल में कोरोना के 126 नए मामले, 2 की मौत

हिमाचल में कोरोना के 126 नए मामले, 2 की मौत

शिमला, 16 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 126 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 31 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा चंबा में 30, शिमला में 26, बिलासपुर में 16, कांगड़ा में 12, सोलन में 5, हमीरपुर में 3, कुल्लू में 2 और ऊना में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 204224 हो गई है। इनमें से 1136 मामले सक्रिय हैं।

प्रदेश में आज शिमला जिला में दो लोगों की कोरोना से की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3488 हो गई है। प्रदेश में आज 138 लोग कोरोना से स्वास्थ हुए। राज्य में अभी तक 199582 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 14482 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 52 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2648371 लोगों की जांच की जा चुकी है।