मुख्यमंत्री ने किया सहकारिता मंत्रालय के गठन के निर्णय का स्वागत

मुख्यमंत्री ने किया सहकारिता मंत्रालय के गठन के निर्णय का स्वागत

शिमला, 7 जुलाई। ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को साकार करने के लिए नए सहकारिता मंत्रालय के गठन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि इस मंत्रालय का गठन देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए व्यवसाय में सुगमता के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों के विकास को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करेगा।