हिमाचल में कॉलेज की परीक्षाएं कल से

हिमाचल में कॉलेज की परीक्षाएं कल से

परीक्षाएं लेने के विरोध में कांग्रेस उतरी सड़कों पर

शिमला, 30 जून। हिमाचल प्रदेश में कॉलेज स्तर की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में एक लाख से अधिक छात्रों के बैठने की संभावना है। परीक्षाओं में बैठने से पहले 18 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया है। जिन विद्यार्थियों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें परीक्षा में बैठने की मनाही है। हालांकि इस बारे में कोई अंतिम फैसला सरकार की ओर से नहीं लिया गया है।

इस बीच कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों की कल से हो रही परीक्षाओं का कांग्रेस पार्टी और उसका छात्र संगठन एनएसयूआई विरोध कर रहा है। एनएसयूआई ने आज प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय सह प्रभारी संजय दत्त के नेतृत्व में शिमला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। संजय दत्त ने इस मौके पर प्रदेश सरकार से कॉलेज स्तर की ऑफ लाईन परीक्षाओं को तुरंत बंद करने और इन्हें ऑनलाइन करवाने की मांग की ताकि विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके। संजय दत्त ने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में कॉलेज परीक्षाओं के आयोजन से प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते इन परीक्षाओं को ऑनलाईन माध्यम से शुरू कर देना चाहिए ताकि कोरोना महामारी के कारण किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके। वैसे भी कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंकाएं पहले से जताई जा रही हैं।