श्रीखंड महादेव यात्रा
कुल्लू जिला प्रशासन ने चोरी छिपे यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
यात्रा रोकने के लिए तैनात किए पुलिस जवान
शिमला, 29 जून। श्रीखंड महादेव में इस साल भी हर हर महादेव के जयकारे नहीं गूंजेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे साल भी श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगति रखने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने यह निर्णय प्रदेश सरकार व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना को लेकर जारी एसओपी के अनुसार लिया है।
प्रतिबंध के बावजूद कोई यात्री श्रीखंड महादेव की यात्रा पर न जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से पुलिस का पहरा बिठा दिया है। इसके लिए श्रीखंड यात्रा के दोनों रास्तों जाओं और सिंहगार में पुलिस जवानों का पहरा लगा दिया गया है।
कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह चोरी छिपे यात्रा न करें क्योंकि प्रशासन की ओर से यात्रा के रास्ते में बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है और जान का जोखिम हो सकता है। उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है ताकि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन हो सके।
उपायुक्त ने ये भी कहा कि हर साल इस यात्रा से पहले तैयारियों को जांचा जाता है और यात्रियों की सुरक्षा के हरसंभव प्रयास किए जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ऐसे कोई प्रबंध नहीं किये जा रहे हैं। नतीजतन यात्रा करना भारी पड़ सकता है।