हिमाचल में डॉक्टर दो घंटे रहे हड़ताल पर, मरीज परेशान
शिमला, 28 जून। हिमाचल प्रदेश में आज मेडिकल ऑफिसर सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक दो घंटे की हड़ताल पर रहे। ये पेन डाउन स्ट्राइक डाक्टरों ने हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर की। एसोसिएशन पंजाब वेतनमान की सिफारिशों का विरोध कर रही है। पंजाब वेतनमान में चिकित्सकों का प्रेक्टिसिंग अलाउंस 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने और उसके बेसिक पे से डी-लिंक करने का प्रस्ताव है।
इन सिफारिशों के विरोध में आज से आरंभ हुई दो घंटे की अनिश्चतकालीन पेन डाउन स्ट्राइक के कारण दो घंटे तक प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही। इस दौरान डाक्टर ने ओपीडी से गैरहाजिर रहे और सरकार से पंजाब वेतनमान की सिफारिश को लागू न करने की अपील की। हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन तब तक अपना विरोध जताती रहेगी जबतक इन मांगों को मान नहीं लिया जाता। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अब कम हो गई है और ये डॉक्टरों के कारण हुआ है लेकिन डाक्टरों को इसका श्रेय देने के बजाय कोई और ही ले रहा है। प्रदेश के तमाम जिलों सहित अन्य छोटे-बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में भी डाक्टर दो घंटे तक पेनडाउन स्ट्राइक पर रहे। आने वाले दिनों में डाक्टरों का ये आंदोलन और ज्यादा आक्रामक हो सकता है।