महानिदेशक स्थिति की समीक्षा के लिए शिमला से कुल्लू दौड़े
शिमला, 23 जून। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा का जिम्मा देख रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सूद और कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बीच आज जमकर मारपीट हुई। ये हादसा भूंतर एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत काफिले में गाड़ियां चलाने को लेकर हुआ। जानकारी के अनुसार एसपी कुल्लू गौरव सिंह मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ब्रजेश सूद के काफिले में गाड़ियों को चलाने को लेकर जताई गई आपत्ति पर आग बबूला हो गए और अधिनस्थ अधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल बताए जाने पर इतने खफा हुए कि उन्होंने सीएम के सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। एसपी कुल्लू के इस बर्ताव पर सीएम सुरक्षा में लगे तमाम लोग दंग रह गए और इससे पहले कि बात संभलती सीएम के सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी एसपी कुल्लू की पिटाई कर डाली। इस दौरान एसपी कुल्लू को सीएम सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी लात घूस्से बरसा दिए।
ये घटना उस समय हुई जब हिमाचल के पांच दिन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने काफिले में भूंतर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इसी काफिले में शामिल थे। गडकरी एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फोर लेन प्रभावितों से मिलने के लिए अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और मुख्यमंत्री भी उनके साथ हो लिए। इसी दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर ये हादसा हुआ।
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधु सूदन शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एसपी भगत ठाकुर ने बताया कि स्थिति की समीक्षा के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
इस बीच इस घटना को लेकर पुलिस बल ही दो गुटों में बंट गया है। एसपी कुल्लू जहां सीधे आईपीएस हैं वहीं ब्रजेश सूद पदोन्नत एचपीएस अधिकारी हैं। ऐसे में ये मामला अब आईपीएस बनाम एचपीएस भी हो गया है।