सेवाभाव के रूप में वीरभद्र सिंह का जनम दिन मनाएगी कांग्रेस
शिमला, 21 जून। दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सफलतापूर्वक कोरोना से जंग जीत ली है। आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की ताजा कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इसके चलते उन्हें कोरोना वार्ड से अब फिर से स्पेशल वार्ड में हस्तांतरित कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि वीरभद्र सिंह के सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वह पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के जन्म दिन को सेवा भाव के रूप में मनाने का फैसला किया है। वीरभद्र सिंह का दो दिन बाद 23 जून को जन्म दिन है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने जिलों व ब्लॉकों में वीरभद्र सिंह के सम्मान में रक्तदान शिविर लगाएं व अस्पतालों में रोगियों को फल वितरित करें। उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है इसलिए इसके नियमों का पालन करते हुए दीन दुखियों की सहत्यार्थ उन्हें राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क आदि का भी वितरण करें।