उपचुनाव के लिए टिकटों पर मंथन
2022 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी हो रही है चर्चा
शिमला, 15 जून। हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की राज्य में शीघ्र होने वाले तीन उपचुनावों के लिए टिकटों के आबंटन, 2022 में विधानसभा चुनाव और सरकार व संगठन में तालमेल पर आज से शिमला में मंथन कर रही है। बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में शुरू हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश मामलों के केंद्रीय प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती , पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जमवाल एवं त्रिलोक कपूर हिस्सा ले रहे हैं।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में अनेक प्रमुख विषयों पर चर्चा हो रही है। बैठक के दौरान कोरोना काल में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा संक्रमित लोगों के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी पार्टी हाईकमान को सौंपा गया। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की जा रही है ताकि भविष्य के लिए रणनीति बनाई जा सके।
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी कोर कमेटी की बैठक में योजना तैयार की गई। उन्होंने कहा कि कोरा कमेटी की कल होने वाली बैठक के अलावा पार्टी नेता वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ बैठक की जाएगी। पार्टी के प्रकोष्ठों की भी कल ही बैठक होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते बैठक में कोरोना एसओपी का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।