कोरोना कर्फ्यू बंदिशें हटते ही पहाड़ों पर पर्यटकों का सैलाब
हिमाचल में आने वाले दिनों में पर्यटन उद्योग में जोरदार तेजी की उम्मीद
शिमला, 14 जून। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार द्वारा राज्य में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हटाते ही प्रदेश में पर्यटकों का सैलाब आ गया है। सरकार द्वारा आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त हटाने के चलते अचानक ही प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं और भारी संख्या में मैदानी इलाकों से पर्यटक शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद में जोरदार तेजी आना तय हो गया है।
देश के अधिकांश हिस्सों में पिछले एक महीने से अधिक समय से लोग कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते घरों के भीतर ही बंद थे। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण में कमी और कोरोना कर्फ्यू तथा लॉकडाउन की बंदिशें हटते ही लोग खुली हवा में सांस लेने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। वैसे भी मैदानी इलाके इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से बेजार हैं। फलस्वरूप कोरोना की दूसरी लहर से अछूते रह गए लोग अब पहाड़ों पर घूमने के लिए निकल पड़े हैं। हिमाचल की ओर पयर्टकों का अधिक रूझान है। इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि 12 जून को सुबह आठ बजे से 13 जून को सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर ही अकेले शिमला शहर में पांच हजार से अधिक वाहन दाखिल हुए। इसके चलते खासकर शिमला शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। आज कोरोना बंदिश हटने के बाद पहले दिन शिमला शहर में दिन भर लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।
पर्यटन नगरी शिमला में बीते तीन दिनों से होटलों में ऑक्यूपेंसी 30 प्रतिशत से अधिक हो गई है और इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है। होटलों में इस समय ठहरे पर्यटकों में से 25 प्रतिशत से अधिक पर्यटक बिना बुकिंग के होटलों में पहुंचे हैं। इस बीच पर्यटकों की संख्या में अचानक हुई इस वृद्धि के चलते राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ का कहना है कि इस स्थिति में होटल मालिकों और प्रबंधकों पर सारी जिम्मेवारी आ गई है और उन्हें कोरोना प्रोटॉकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। हिमाचल में पर्यटन उद्योग कोरोना महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में पर्यटन उद्योग सैलानियों के स्वागत के लिए तो आतुर है लेकिन इससे खतरा भी बढ़ गया है।
शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहत चावला का कहना है कि बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और पर्यटकों को कोरोना एसओपी का कड़ाई से पालन करने को कहा जा रहा है।










