वोकेशनल ट्रेनर्ज के साथ अन्याय
हिमाचल के 953 स्कूलों में 1800 से अधिक वोकेशनल ट्रेनर्ज : विक्रमादित्य
शिमला, 13 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोकेशनल ट्रेनर्ज के साथ हो रहे अन्याय पर गम्भीर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से इनके हितों को सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 953 स्कूलों में 1800 से अधिक वोकेशनल ट्रेनर्ज के हितों की पूरी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से इसके लिए कोई स्थाई नीति बनाने को कहा है।
विक्रमादित्य सिंह आज शिमला से जारी बयान में कहा कि वोकेशनल विषय उपलब्ध करवाने वाली निजी कम्पनियों के कामकाज और ट्रेनर्ज को दी जा रही सुविधाओं पर नजर रखने की जरूरत है, जिससे इनका शोषण न हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी बंद होती है या अनुबंध छोड़ कर जाती है तो दूसरी कम्पनी जिसे उनकी जगह अनुबंध मिलता है उसे इनके ट्रेनर्ज को अधिमान देते हुए इन ट्रेनर्ज को उनकी सेवाओं का लाभ देने का नियम सरकार को बनाना चाहिए।
विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को कुछ विभागों में कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद बार-बार एक्सटेंशन देने पर एतराज जताते हुए कहा कि सरकार को नए लोगों को राजगार देते हुए सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों की जगह सभी को समान रूप से उनकी पदोन्नति का अवसर देना चाहिए।