शिमला, 12 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से अपने-अपने जिलों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और ब्लॉक कमेटियों के साथ पूरा तालमेल रखने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे एक अभियान की तरह लिया जाना चाहिए और ब्लॉक स्तर तक पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए।
आज शिमला में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए संजय दत्त ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए। दत्त ने कहा कि कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा संचालित गांधी हेल्पलाइन के तहत कोरोना से प्रभावित सभी लोगों की पूरी मदद करनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला प्रदेश में कोरोना राहत कार्यों पर अपनी पूरी नजर रखे हुए हैं।
संजय दत्त ने इससे पूर्व सेवादल व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्षों से उनके संगठनों के कार्यकलापों की जानकारी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसे उन्हें पूरा करना है।