जून माह के लिए कोविड टीकाकरण की रणनीति तैयार
शिमला, 9 जून। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से आरम्भ किया गया है। प्रदेश में लोगों को अब तक 2478330 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 2041386 पहली खुराक और 436944 दूसरी खुराक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि राज्य में पात्र आयु समूहों में अधिक से अधिक आबादी का टीकाकरण करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार ने टीकाकरण कार्य में तीव्रता लाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और प्राथमिकता समूहों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जबकि सोमवार और वीरवार के दिन 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं व प्राथमिकता वाले समूहों के लाभार्थी 19 जून से पहले टीके की पहली खुराक लगवा सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए 14 व 17 जून को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिलों को 18 से 44 वर्ष की आबादी के अनुपात के आधार पर वैक्सीन का आवंटन किया गया है। राज्य में जिलों के लिए पहले से स्थापित तंत्र के अनुसार वैक्सीन आपूर्ति को बनाए रखा जाएगा।