सेना में भर्ती के लिए परीक्षार्थियों की आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान करने की मांग

सेना में भर्ती के लिए परीक्षार्थियों की आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान करने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

शिमला, 7 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेना में भर्ती होने वाले परीक्षार्थियों की आयु में 1 वर्ष की छूट प्रदान करने की मांग की है। कोविड-19 के कारण प्रतिबंधित क्षेत्रों में फंसे परीक्षार्थी भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से चूक गए। ऐसे अप्रत्याशित रूप से परीक्षा से वंचित रह जाने के कारण कड़ा परिश्रम कर रहे परीक्षार्थियों का सेना में सम्मिलित होकर भारत की सेवा करने का स्वप्न पूर्ण नहीं हो पाया है। परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो इसलिये उन्हें एक अतिरिक्त प्रयास होना चाहिये।

अभाविप के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल के युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जुनून बहुत अधिक देखा जाता है। प्रदेश के हजारों युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करके भारतीय सेना की परीक्षा की तैयारी करते हैं। परंतु पिछले एक वर्ष से भारतीय सेना की परीक्षा का आयोजन न होने की वजह से बहुत सारे युवाओं की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री के समक्ष यह मांग रखी है कि ऐसे सभी युवाओं को सेना की भर्ती परीक्षा देने के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की विशेष छूट देनी चाहिए।