हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक बधाई
शिमला, 30 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार जगत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राठौर ने कहा कि देश में हिंदी मातृभाषा के तौर पर सर्वाधिक बोली जाती है। देश की पत्रकारिता जगत में हिंदी का एक विशेष महत्व है। निजी टीवी चैनल हो या अखबार हो हिंदी की पहुंच देश के हर कोने से लेकर दूरदराज के गांव तक बड़ी ही सुगमता से पहुंच रही है। हिंदी के प्रचार प्रसार में मीडिया का एक बहुत बड़ा योगदान है। राठौर ने हिंदी पत्रकार जगत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त पत्रकार जगत को शुभकामनाएं दी है।