रक्तदान शिविर का आयोजन

शिमला, 29 मई। केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के तहत 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज शिमला नगर के वार्ड नम्बर 28 में केन्द्रीय विद्यालय तिब्बतियन स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर शामिल होकर रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर 28, 29 व 30 मई को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 50 हजार यूनिट रक्त पूरे देश में एकत्र किया जाएगा, जो सम्पूर्ण देश के विभिन्न अस्पतालों में रोगियों के काम आयेगा।

उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन कार्य के तहत विभिन्न प्रकार के अन्य कार्य भी कोरोना काल में कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं, जिसके तहत मास्क बनाने का कार्य महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रियता से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाना, विभिन्न क्षेत्रों में सैनेटाइज आदि कार्य भी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर शहर के मुख्य केन्द्र से हटकर उप नगर में किया जा रहा है। इससे लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।