नुकसान का आंकलन कर दिया तो मुआजवा भी दे सरकार : छाजटा

नुकसान का आंकलन कर दिया तो मुआजवा भी दे सरकार : छाजटा

शिमला, 27 मई। शिमला जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष यशंवत छाजटा ने कहा है कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि राज्य में बेमौसमी बर्फबारी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर लगया गया है। छाजटा ने सरकार से मांग की है कि जब सरकार नुकसान का आंकलन कर चुकी है तो समय रहते मुआवजा भी प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। एक तरफ सरकार किसानों और बागवानों की हितैषी होने का दावा करती है जबकि दूसरी तरफ उनकी अनदेखी की जा रही है। छाजटा ने कहा कि जो सरकार कोरेाना संकट काल में भी आम जनता और किसानों व बागवानों को राहत नहीं दे पाई, उससे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुआवजे का सही ढंग से आंकलन होना चाहिए ताकि किसानों और बागवानों को उनकी फसलों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके।

यशवंत छाजटा ने कहा कि सेब सीजन जल्द शुरू होने वाला है। ऐेसे में सरकार प्रभावी कदम उठाते हुए ग्रामीण सड़कों को भी दुरस्त करवाए। इसके साथ ही पेटियों व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डीजल और पैट्रोल के दामों में कटौती की जाए।