कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए टेस्ट जल्द करवाना आवश्यक : डीसी

कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए टेस्ट जल्द करवाना आवश्यक : डीसी

शिमला, 25 मई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि कोरोना से हो रही मौतों को रोकने के लिए जल्द से जल्द टेस्ट करवाना आवश्यक है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है। जिला में अब तक 1,56,161 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,761 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अब एक्टिव केस 1502 हैं जिनमें से 1200 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद जिला ऊना में पॉजीटिविटी दर घटी है और मई महीने की अब तक की औसत दर 18.56 प्रतिशत है।

राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में बेड, ऑक्सीजन व दवाईयों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। हरोली तथा पालकवाह में कोविड अस्पताल चल रहे हैं तथा पंडोगा में निर्माणाधीन मेक शिफ्ट अस्पताल एक सप्ताह के भीतर बन कर तैयार हो जाएगा। पहले चरण में पंडोगा में ग्राउंड फ्लोर पर 80 बेड लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में पहले तल पर 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था होगी।

राघव शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल अगर 94 से अधिक है, तभी उसे होम आइसोलेशन में रखा जाता है तथा अगर ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 94 से नीचे गिरता है, तो उसे तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीज अपने ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल पर लगातार निगरानी रखें तथा सही इलाज लें। कोई भी लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करवाएं तथा नीम-हकीम के पास जाकर व्यर्थ में समय न गवाएं।