कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने गठित की समिति

कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने गठित की समिति

शिमला। कोविड -19 की तीसरी लहर के आने की  संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति गठित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एडीसी ऊना इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि सीएमओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, आरएच ऊना के चिकित्सा अधीक्षक, समस्त एसडीएम सहित अध्यक्ष द्वारा नामित अन्य व्यक्ति समिति के सदस्य होंगे।